पानी की संभावित परिस्थिति को लेकर मुख्यमंत्री ने बुलाई समीक्षा बैठक
March 6, 2018गोल्ड से जान छुड़ा रहे सुपर रिच, ये है पैसे बनाने का नया तरीका
March 13, 2018
ता. 18-03-2018 रविवार के दिन 2 बजे सिंधी भाई बहनो द्वारा अहमदाबाद में नरोडा पाटिया से सरदारनगर चेटीचंड की शाही सरगस निकाली जाएगी।
खास बात यह की इसमें मुख्य मेहमान गुजरात के मुख्यमंत्री श्री विजयभाई रुपानी हैं.
अन्य कन्वीनर के नाम इस प्रकार हैं,
1. बलराम थावाणी (MLA Naroda)
2. गोपालदास भोजवाणी (EX. MLA)
3. मनोज कुरकाणी
4. शिवभाई गोगला
5. गिरधारीलाल भागवाणी
6. लीलाधर थारवाणी
7. राजू वासवाणी
8. भानु हरवाणी
इनके सिवा इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विनोद आसनानी, हरीश चतराणी और कमल मेहतानी द्वारा भी अनुदान दिया जा रहा हैं.
Like this:
Like Loading...