इस साल चेटीचंड 18 मार्च 2018 को रही हैं, और इसबार मणिनगर मैं मणिनगर सिंधी चेटीचंड कमिटी और झूलेलाल सिंधी पंचायत खोखरा ने शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया हैं
सुबह - 7.30 बजे जुलेलाल मणिनगर मंदिर मैं बहेराणे साहेब जी की ज्योत जगाई जाएगी
सुबह - 8.30 बजे समूह जनोई कार्यक्रम - जुलेलाल मंदिर पे आयोजित किया गया हैं.
सुबह - 10.30 बजे जुलेलाल मंदिर पे 151 प्रसाद का महाभोग
सुबह - 11 बजे से 2 बजे तक लंगर का आयोजन
दोपहर - 2.30 बजे पहली बार मणिनगर सिन्धी कमिटी के तरफ से शाही शोभा यात्रा(सरगस) निकाली जाएगी - इसका रूट इस प्रकार होगा
पूज्य झूलेलाल मंदिर से मणिनगर रेलवे क्रॉसिंग होके वाया दक्षिणी सोसाइटी वाया गुडलक सोसाइटी से नेताजी सोसाइटी वाया जयहिंद चार रस्ते से जवाहर चौक से निरंकार सोसाइटी वाया नोहन फ्लैट वाया पुष्पकुंज से कांकरिया साई झूलेलाल ओपन एयर थियेटर जाएगी और शाम 7 बजे समापन होगा। इसमें विविध पुरुष्कार देना किया गया हैं.
शाम 7 बजे - शोभा यात्रा के बाद शाम 7 बजे भंडारा साहेब का आयोजन किया गया हैं
शाम 7.30 बजे - सिंधी गरबा
8.30 बजे - मस्त कलिंदर म्यूजिकल नाईट
9. 30 बजे - बच्चो का डांस प्रोग्राम
इस प्रोग्राम को सफल बनाने मैं विविध कार्यकर अपना अनूठा सहयोग देने के लिए तत्पर रहेंगे
जयभाई समताणी , रमेश कोडवाणी , इंद्रकुमार आडवाणी , सुनिलभाई मूरजाणी , भरतभाई तनवाणी, खेमचंद असरानी, रमेश रंगवाणी, आसनदास मंगलाणी, चंद्रकांत पहलवाणी, मनोज जमताणी, अशोक भमभाणी, सीतल जमताणी, दिलीप गिडवाणी, महेन्दर दक्षाणी, रामभाई मेघराजाणी, विक्रम गोपलाणी, भावेश राजाई , भरत जमताणी, सोनुभाई हेमाणी, रमेश कोड़वाणी, विनोद मोटवाणी